Aadhaar Card New Rule: आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, जारी हुआ नया आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए मोदी सरकार ने आधार कार्ड को और भी आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नया आधार ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द यह ऐप पूरे देश में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। इस ऐप के जरिए अब आपको कहीं भी फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
कैसे करेगा काम नया आधार ऐप?
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका QR कोड और फेस ID के जरिए वेरिफिकेशन करना। जैसे हम डिजिटल पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करते हैं, ठीक वैसे ही आधार की पहचान भी अब QR कोड स्कैन करके की जा सकेगी। साथ ही फेस ID से भी यूज़र की पहचान तुरंत और सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी।
फोटो कॉपी और कार्ड की झंझट खत्म
अब होटल में चेक-इन करना हो, कोई सरकारी काम हो या यात्रा के दौरान पहचान दिखानी हो, आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। यह नया ऐप पूरी तरह डिजिटल है और आपकी जानकारी सिर्फ आपकी अनुमति से ही साझा की जाएगी।
निजता और सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
UIDAI की इस पहल के पीछे सबसे बड़ी सोच है आधार डेटा को और ज्यादा सुरक्षित बनाना। इस ऐप के ज़रिए यूज़र को यह अधिकार होगा कि वे कब और कितना डेटा साझा करना चाहते हैं। ऐप से आपकी निजी जानकारी आपकी मर्जी के बिना किसी के साथ शेयर नहीं होगी।
क्या बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव?
8 अप्रैल 2025 को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह ऐप यूज़र्स की गोपनीयता को बढ़ावा देगा और आधार डेटा का गलत इस्तेमाल या लीक की आशंका को खत्म करेगा।
इस ऐप के फायदे एक नजर में
-
फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी
-
वेरिफिकेशन QR कोड और फेस ID से तेज और आसान होगा
-
पूरी प्रक्रिया डिजिटल और सुरक्षित होगी
-
आपकी जानकारी पर पूरा नियंत्रण सिर्फ आपके पास रहेगा