प्राण प्रतिष्ठा से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, होने जा रहा यह बड़ा काम

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा जा रहा है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राम मंदिर में 18 जनवरी यानी गुरूवार को रामलला की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है। इस बीच माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लि बड़ी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, कटरा के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी भवन में भी ‘जय श्री राम’ नाम का गूंजेगा। भवन में 22 जनवरी को ‘जय श्री राम’ के नारे लिखे 40,000 झंडे लगाए जाएंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला ''प्राण प्रतिष्ठा'' के मौके पर शहर में 51,000 दीपक जलाए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, श्री माता वैष्णो देवी भवन की भव्य सजावट पहले ही शुरू हो चुकी है और परिसर को केसरिया/पीली रोशनी से रोशन किया गया है, जबकि आर्टिफिशियल गुफाओं के साथ प्राचीन गुफा को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा, "नए ताराकोटे मार्ग के पारंपरिक मार्ग को कवर करते हुए भवन परिसर में लगभग 40,000 श्री राम झंडे स्थापित किए जाएंगे और 22 जनवरी की शाम को प्रवेश द्वार और पवित्र नदी गंगा के तट पर 51,000 दीपक जलाए जाएंगे।"

अधिकारियों ने आगे कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें माता वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ-साथ धार्मिक अर्धकुवारी मंदिर, भैरव घाटी, बाणगंगा घाट, कटरा में आध्यात्मिक केंद्र, निहारिका में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भवन, कटरा आधार शिविर और गुफा मंदिर के रास्ते में स्थापित एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News