Bharat Taxi launch: दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज से राजधानी की सड़कों पर दौड़ेगी 'भारत टैक्सी', बस इतने में बुक होगी कैब
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नए साल के मौके पर दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। यात्रियों को भारत टैक्सी का तोहफा मिला है। आज से दिल्ली की सड़कों पर सरकारी समर्थन वाली यह नई कोऑपरेटिव कैब सर्विस आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। निजी कंपनियों की 'सर्ज प्राइसिंग' और मनमाने किराये से परेशान दिल्लीवालों के लिए अब एक किफायती और सुरक्षित विकल्प मौजूद है।
ड्राइवरों का अपना नेटवर्क
भारत टैक्सी को दुनिया के सबसे बड़े Driver-owned नेटवर्क के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इसे Sahakar Taxi Cooperative Limited द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे Ministry of Home Affairs and Cooperation का साथ मिला है। अब तक दिल्ली और गुजरात में लगभग 56,000 से अधिक ड्राइवरों (कार, ऑटो और बाइक) ने इस प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेश कराया है।

'सर्ज प्राइसिंग' से मिलेगी मुक्ति
निजी कैब कंपनियों के साथ सबसे बड़ी समस्या पीक आवर्स या खराब मौसम में अचानक बढ़ने वाला किराया (Surge Pricing) है। भारत टैक्सी ने इस समस्या का समाधान करते हुए Fixed Fare Structure पेश किया है। इसमें किसी भी समय 'सर्ज प्राइसिंग' नहीं ली जाएगी, जिससे यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा।
ड्राइवरों की होगी बंपर कमाई
जहाँ निजी कंपनियां ड्राइवरों से 20-30% तक कमीशन वसूलती हैं, वहीं भारत टैक्सी मॉडल में ड्राइवरों को किराये का 80% से 100% हिस्सा मिलेगा। कोऑपरेटिव के अनुसार ड्राइवरों को सिर्फ एक मामूली सदस्यता शुल्क देना होगा, जबकि राइड का पूरा पैसा सीधे उनके पास जाएगा। इसके अलावा ड्राइवर इस कोऑपरेटिव के मालिक भी होंगे और उन्हें सालाना लाभांश (Dividend) भी मिलेगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐप में कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं:
- पुलिस वेरिफिकेशन: सभी ड्राइवरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
- इमरजेंसी बटन: किसी भी अनहोनी की स्थिति में ऐप में एसओएस (SOS) बटन दिया गया है।
- लाइव ट्रैकिंग: यात्री अपनी यात्रा को परिवार के साथ लाइव शेयर कर सकेंगे।
- दिल्ली मेट्रो इंटीग्रेशन: यात्री एक ही प्लेटफॉर्म से मेट्रो और कैब दोनों की प्लानिंग कर सकेंगे।
कैसे करें बुकिंग?
भारत टैक्सी की सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से 'Bharat Taxi Rider' ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं जो ड्राइवर इस सेवा से जुड़ना चाहते हैं, वे 'Bharat Taxi Driver' ऐप डाउनलोड कर पंजीकरण कर सकते हैं।
