हिमाचल प्रदेश की 22 वर्षीय एयरहोस्टेस निशा की लाश भाखड़ा नहर से मिली...आखिरी बार प्रेमी के साथ दिखी
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली एक युवती की लाश की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली 22 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने युवती के 33 वर्षीय प्रेमी, जो मोहाली पुलिस में तैनात है, पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
एयरहोस्टेस बनने की तैयारी कर रही थी निशा
निशा, जो चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी, बीते सप्ताह अपने घर जोगिंद्रनगर आई हुई थी। सोमवार को वह चंडीगढ़ लौट गई थी और अपने पीजी से प्रेमी युवराज के साथ निकली थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। मंगलवार को नंगल के पास भाखड़ा नहर से उसका अर्धनग्न शव मिला।
तस्वीर में देखिए कलयुगी हैवान की शक्ल...पत्नी का मर्डर कर लाश को टुकड़ों में काट कुकर में उबाला
कैसे सामने आया मामला
भोले शंकर डाइवर्स क्लब ने नहर से शव निकाला और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में परिजनों ने शव की पुष्टि की। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में निशा को 20 जनवरी की शाम युवराज के साथ जाते हुए देखा गया था।
प्रेमी पर हत्या का आरोप
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, निशा के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद उसे रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया। प्रेमी युवराज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच जारी
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात क्यों और कैसे हुई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और निशा के कॉल डिटेल व अन्य सबूतों की पड़ताल की जा रही है।