पाक के हाईकोर्ट में मनाई गई भगत सिंह की जयंती, कहा-ब्रिटिश क्वीन मांगें माफी

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 02:51 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में एक भगत सिंह की 111वीं जयंती मनाई गई। शुक्रवार को लाहौर में भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने हाईकोर्ट के डेमोक्रेटिक हॉल में  कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कई निर्वाचित प्रतिनिधि पहुंचे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि आम तौर पर पाकिस्तानी किसी भारतीय क्रांतिकारी नेता का सम्मान नहीं करते।
PunjabKesari
श्रद्धांजलि सभा में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। पहले में भगत सिंह को फांसी देने के लिए ब्रिटिश महारानी से भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों से माफी मांगने की मांग की गई और दूसरे में उनकी याद में सिक्के और डाक टिकट जारी करने की मांग की गई। 
PunjabKesari
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को स्कूल पाठ्यक्रम में भगत सिंह की कहानी शामिल करनी चाहिए और उन्हें उनके पराक्रम के लिए देश का शीर्ष नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News