साथ सोने के लिए पत्नी मांगती है 5000, अगर टच करूं तो देती है मरने की धमकी, बच्चे पैदा करने....
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पति-पत्नी के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि पत्नी ने भी अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पति ने अपनी पत्नी पर उसके साथ सोने के लिए 5000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी परिवार नहीं बसाना चाहती और उसे धमकी देती है और बच्चे पैदा करने के लिए भी सहमत नहीं है।
पति का आरोप
बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ श्रीकांत ने अपनी पत्नी बिंदुश्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। श्रीकांत का कहना है कि उनकी पत्नी प्रतिदिन 5,000 रुपये मांगती है ताकि वह उसके साथ सो सके। इसके अलावा उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी परिवार बसाने के लिए तैयार नहीं है। श्रीकांत का कहना है कि शादी के बाद उसकी पत्नी ने झूठ बोला और कहा कि वह बच्चे पैदा करने के लिए सहमत नहीं है।
श्रीकांत ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे धमकी देती है कि अगर वह उसे छुएगा तो वह सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे देगी। पति का कहना है कि उसकी पत्नी कंगन या पायल पहनने से मना करती है। श्रीकांत ने अपनी पत्नी के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पत्नी का आरोप
वहीं पत्नी बिंदुश्री ने भी अपने पति पर कई आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसका पति और ससुरालवाले उसे ठीक से खाना नहीं देते और अक्सर मारपीट करते हैं। बिंदुश्री ने मीडिया को बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी में 45 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन इसके बावजूद उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता है।
बिंदुश्री ने बताया कि वह परेशान होकर अपने मायके चली गई लेकिन जब वह वापस आई तो ससुरालवालों ने वही व्यवहार करना जारी रखा। उसने कहा कि घर चलाने के लिए उसे पूरे दिन में केवल आधा लीटर दूध मिलता है और उसे बिना सब्जियों के खाना बनाना पड़ता है।
पुलिस की जांच
यह मामला 2023 में हुई शादी के बाद का है जब दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से शिकायतें लेकर मामले की जांच कर रही है। श्रीकांत और बिंदुश्री दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अब यह मामला पुलिस के पास है। फिलहाल जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।