Bengaluru: ग्राहकों के लिए फिर से खुला रामेश्वरम कैफे, धमाके के बाद कड़े किए गए सुरक्षा इंतज़ाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 12:58 PM (IST)

 नेशनल डेस्क : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आठ दिन पहले हुए बम धमाके के बाद एक बार फिर से ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है और जांच के बाद ही ग्राहकों को कैफे में एंट्री दी जा रही है। इस धमाके में कई लोग घायल हुए थे।

<

> रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए एक मज़बूत टीम बनाई जा रही है और उन्हें सेना के रिटायर कर्मियों द्वारा अपनी सुरक्षा टीम को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

<

>

 बम धमाके के पीछे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। धमाके के दौरान 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। जांच कर रही टीम संदिग्ध पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News