Internet से सीख कर प्रेशर कूकर में बनाते थे Drugs, पुलिस ने रेड में बरामद किया 50 लाख रुपए का माल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:54 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने ड्रग्स केस में एक बड़ा भंडाफोड़ किया है। दरअसल, एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने एक नाइजीरियाई नागरिक को घर में ही प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर ड्रग्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 
 

मुख्य आरोपी  फरार
अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह नाइजीरियाई नागरिक ड्रग्स बनाता था और घरेलु और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचता था। क्राइम ब्रांच को इसके खिलाफ शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है। ऐसी जानकारी है कि  इस वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक है जो इस रेड के बाद से ही फरार है। अधिकारियों को इसके पास से कई ऐसे सामान भी मिले हैं जिसे वह ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल करता था। क्राइम ब्रांच इसके बड़े भाई की भी तालाशी में जुट गई है।
 

 नाइजीरियाई से भारत आकर शुरू किया ड्रग्स बनाने का काम
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, नाइजीरियाई नागरिक रिचर्ड मबुदु सिरिल अपने बड़े भाई के साथ साल 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था।  दो महीने पहले ही यह दोनों ने तरबानाहल्ली में रहने आए थे।यहीं से ड्रग्स बनाने का काम करते थे। क्राइम ब्रांच के अनुसार, रेड के दौरान आरोपी के पास से 50 लाख का कच्चा माल मिला है जो वह ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उनके पास से 930 ग्राम मिथाइलसल्फोनीलमीथेन, 580 ग्राम सोडियम हाइड्रॉक्साइड क्रिस्टल, पांच लीटर एसिड, एक 10 लीटर प्रेशर कुकर, एक पाइप, एक डिजिटल वजन करने वाली मशीन, दो मोबाइल और एक स्कूटर सहित 50 लाख रुपए जब्त किए है। 
 

इंटरनेट से सिख कर प्रेशर कुकर में बनाते थे ड्र्ग्स
पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों ने इंटरनेट से सिख कर घर में ही ड्रग्स बनाने का कास सिखा और फिर इसे देसी-विदेशी बाजारों में बेचते थे। पुलिस का कहना है कि वे ड्रग्स को बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते थे। वे कच्चा माल को प्रेशर कुकर में पका कर उससे निकले भांप को जमा करते थे और बाद में इसे ड्रग्स का रुप देकर बाजार में बेचते थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News