बेंगलुरु: लिव-इन पार्टनर के बीच मौत का तांडव: गर्लफ्रेंड ने रूम पार्टनर के सीने में चाकू घोंप उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:08 PM (IST)

बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर से एक और मर्डर की बड़ी वारदात सामने आई। एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर को बेहद दर्दनाक मौत दी। आरोपी महिला की पहचान 24 साल की रेणुका के रूप में की गई है। वहीं, मृतक की पहचान जावेद (29) के रूप में की गई है। घटना मंगलवार को हुलिमावु पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक मूलरूप से केरल का रहने वाला है।
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, अक्षय नगर में रेणुका अपने लिव-इन पार्टनर जावेद के साथ सर्विस अपार्टमेंट में लंबे समय से रह रही थी लेकिन उनके बीच किसी मामले को लेकर पहले बस हुई और फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवती ने पार्टनर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान चाकू जावेद के सीने में जा लगा जिसकी अस्पताल ले जाते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मोबाइल फोन रिपेयरिंग का काम करते थे और सर्विस अपार्टमेंट में एक साथ रह रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और रेणुका को हिरासत में ले लिया है।