दिल्ली की सड़क पर खूनी खेल, 6 नाबालिगों ने की 28 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में छह नाबालिगों को पकड़ा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपराध की दुनिया में खुद को स्थापित करने के लिए ऐसा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि सुभाष मोहल्ला में एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है। 

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन पता चला कि शाकिर नामक व्यक्ति को पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भजनपुरा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

अधिकारी ने बताया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला इकाई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के लिए क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एकत्रित साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने छह नाबालिगों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। 

अधिकारी ने बताया कि 13 से 15 वर्ष की आयु के इन नाबालिगों ने खुलासा किया कि वे हत्या के लिए कमजोर लक्ष्य की तलाश में सड़कों पर घूम रहे थे तथा उनका इरादा अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने का था। उन्होंने बताया कि अपराध में प्रयुक्त चाकू उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News