''हां आपके मरने के बाद ही मेरी जिंदगी सही होगी'' मां की लाश सूटकेस में लेकर थाने पहुंची बेटी का कुबूलनामा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरू में बेटी द्वारा मां की बेरहमी से हत्या करने के मामले में एक और अहम जानकारी सामने आई। 12 जून की सुबह सूटकेस लेकर थाने पहुंची बेटी ने जब पुलिस के सामने कहा कि मैंने अपनी मां को मार दिया है तो एक पल के लिए पुलिस भी वहीं थम गई । पुलिस वालों ने कहा कि ठीक है यह बैग खोलकर दिखाओ. जैसे ही महिला ने बैग खोला तो देखा कि सच में उसके अंदर एक बुजुर्ग महिला की लाश थी। जिसके बाद लड़की के बयान के बाद उसे हिरासत में लिया। 

वहीं अब उसने पूछताछ में कई खुलासे किए। पुलिस वालों को उसने अपना नाम सोनाली सेन बताया। सोनाली ने बताया कि यह उसके पिता की तस्वीर है. वो बोली कि मेरी मां मुझे बार-बार कह रही थी कि मुझे मार डालो, इसलिए मैंने उन्हें मार दिया। महिला ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।  उसकी उम्र 39 साल है। सोनाली ने बताया कि वह  उसकी शादी हो गई है और वह अपने पति के साथ बेंगलुरु में रहती है।

 मां बेटी से कहती रही- मुझे मार डाल
कुछ साल पहले पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई. जिसके बाद उसकी मां अकेली हो गई। मां का ख्याल रखने के लिए बेटी ने उन्हें बेंगलुरु बुला लिया और आए दिन उसकी मां और सास के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे जिससे वह तंग हो गई और बार-बार झगड़े के बाद मां बेटी से कहती रही कि वह उसे मार डाले तभी यह क्लेश खत्म होंगे। 

हां आपके मरने के बाद ही मेरी जिंदगी सही होगी
 सोनाली ने मां को समझाया लेकिन अगले दिन सुबह फिर से सास और मां के बीच झगड़े होने लगे। इस बीच सोनाली ने अपनी सास को दूसरे कमरे में जाने को कहा और अपनी मां को वह अपने कमरे में ले आई, फिर दोबारा से उसकी मां ने ने कहा तू मुझे मार डाल इसके बाद गुस्से में सोनाली ने पहले मां को नींद की बहुत सी गोलियां खिला दीं और बाद में कहा कि हां आपके मरने के बाद ही मेरी जिंदगी सही होगी। इस दौरान मां को तड़पते हुए देख बेटी सेनाली ने  उनका गला घोंटकर उन्हें मार डाला।  फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News