“गो अवे, गेट आउट!” फोन पर आई चीखने चिल्लाने की आवाज़ें, फिर Boyfriend ने Girlfriend को 18 बार...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। प्यार, शक और घरेलू झगड़े का एक खौफनाक अंत कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने चार महीने पुराने रिश्ते को खत्म करने की कोशिश कर रही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। 32 वर्षीय रेबेका कैंपबेल की हत्या का आरोप उसके 34 वर्षीय बॉयफ्रेंड माइकल ऑरमेंडी पर लगा है।
फोन कॉल पर सुनी आखिरी चीख
15 अप्रैल 2024 की देर रात को हुई इस घटना की सबसे डरावनी गवाह रेबेका की दोस्त फे हेंडरसन बनीं। रेबेका जब अपनी दोस्त फे से फोन पर बात कर रही थी तभी उसने अचानक चिल्लाते हुए कहा, “गो अवे, गेट आउट माइक!” इसके तुरंत बाद फे ने फोन पर एक जोरदार धमाका सुना और फिर सन्नाटा छा गया। फे ने तुरंत पुलिस को बुलाया और मौके पर पहुंची तो रेबेका खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। अस्पताल ले जाते समय रेबेका ने आखिरी सांसें लेते हुए पुलिस से पूछा, “क्या मैं मरने वाली हूं?”। 16 अप्रैल की सुबह 12:46 पर रेबेका ने दम तोड़ दिया।
आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से भागते हुए रेबेका के बॉयफ्रेंड माइकल ऑरमेंडी को गिरफ्तार किया। दोस्तों के बयान से पता चला है कि उनका चार महीने का रिश्ता शुरुआत से ही झगड़ों से भरा था। रेबेका की दोस्त फे हेंडरसन ने कोर्ट को बताया कि रेबेका अब इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी। एक अन्य दोस्त जोश कॉलिन्स ने बताया कि ऑरमेंडी रेबेका को बार-बार 'स्लट' कहकर अपमानित करता था और हमेशा शक करता था। तीन दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था जहां माइकल ने रेबेका के चेहरे पर घूंसा मारा था।
सेल्फ-डिफेंस का दावा झूठा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार होने के बाद माइकल ऑरमेंडी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए दावा किया कि उसने यह सब सेल्फ-डिफेंस (आत्मरक्षा) में किया। उसका कहना था कि चाकू पहले रेबेका ने उठाया था।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके इस दावे को झूठा साबित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार रेबेका के शरीर पर कुल 27 घाव थे। इनमें से 18 घाव गहरे चाकू के वार के थे। बाकी निशान रेबेका के बचाव की कोशिशों के थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑरमेंडी फिलहाल गिरफ्त में है और मामले की गहन जांच जारी है।