बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: 5 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने TMC नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार किया
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 08:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल शिक्षा घोटाले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल शिक्षा घोटाले में करीब 5 घंटे की पूछताछ करने के बाद अरेस्ट किया है। हुगली तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके बाद से ही शांतनु बनर्जी से कई बार पूछताछ की गई थी।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, शांतनु को कुंदन के बारे में काफी जानकारी थी, लेकिन उसने सब नहीं बताया था। जांच अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं। शांतनु उनका जवाब जानता है। शांतनु बनर्जी को पिछले फरवरी में साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शांतनु से संपत्ति के दस्तावेज भी मांगे गए थे। ईडी ने शुक्रवार को शांतनु से कुंतल के साथ पैसों के लेन-देन की जानकारी तलब की थी, लेकिन वह जानकारी देने में असहयोग कर रहा था।