Google और Meta की ED ने बढ़ाई मुश्किलें, ऑनलाइन बैटिंग एप्स को प्रमोट करने का है आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत में टेक दिग्गज कंपनियों गूगल (Google) और मेटा (Meta) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इन दोनों कंपनियों पर गैरकानूनी ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगा है। अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर आ गया है। ED ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी करते हुए उनके प्रतिनिधियों को 21 जुलाई, 2025 को पूछताछ के लिए तलब किया है।
गैरकानूनी बैटिंग ऐप्स के प्रचार का आरोप
ED के अनुसार, गूगल और मेटा पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर गैरकानूनी ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स के विज्ञापन और प्रचार को बढ़ावा दिया, जिससे इन ऐप्स की पहुंच करोड़ों यूजर्स तक हुई। जांच एजेंसी का कहना है कि यह मामला केवल विज्ञापन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे गंभीर आर्थिक अपराध भी अंजाम दिए जा रहे हैं।
29 सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर भी जांच घेरे अंदर
ED ने बीते सप्ताह 29 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर भी बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है। इस सूची में कई फिल्म और टीवी कलाकार, साथ ही साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज नाम भी शामिल हैं, जैसे – प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स के प्रचार के जरिए लाखों-करोड़ों की डील्स की हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप स्कैम में ED ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि उन्होंने महादेव ऐप प्रमोटर्स से 500 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं फेयरप्ले IPL बैटिंग ऐप से जुड़े मामलों में भी ED जांच कर चुकी है। अब सभी की नजरें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब ED गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों से पूछताछ करेगा। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई और जिम्मेदारियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा।