सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से रूबरू हुए मोदी, बोले- सदन में हो सकारात्मक बहस

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों के बाद आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आम तौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम भी बदल जाता है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अभी ठंड नहीं लग रही है लेकिन शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्र 2017 में शुरू हो रहा जोकि 2018 तक चलेगा।

पीएम ने कहा कि इसमें कई महत्वपूर्ण सरकार के कामकाज जो दूरगामी प्रभाव डालेंगे सदन में आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन में अच्छी, सकारात्मक बहस हो, जो देश के लिए अधिक कारगर साबित होगी। ऑल पार्टी मीटिंग में यही बात हुई है, मैं आशा करता हूं कि सकारात्मक रूप से सदन चलेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों में जो तल्खी दिखाई दी, उसका असर भी संसद में दिख सकता है। हालांकि इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। कांग्रेस मनमोहन सिंह का मुद्दा उठा सकती है और पीएम मोदी से माफी की मांग कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News