पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले इस रेस्टोरेंट ने Modi Ji Thali लॉन्च की, जानें क्या होगा खास

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 05:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। पीएम की आधिकारिक यात्रा से पहले न्यू जर्सी में एक रेस्टोरेंट ने उनके सम्मान में एक स्पेशल थाली पेश की है। न्यू जर्सी के एडिसन में अकबर रेस्टोरेंट ने प्रधानमंत्री की यात्रा को यादगार बनाने के लिए ‘मोदी थाली’ लॉन्च की है।

इस थाली के बारे बताते हुए रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप मल्होत्रा ​​ने कहा, "हम यहां 30 साल से हैं लेकिन अब हमने स्पेशल थाली लॉन्च करने का फैसला किया है, क्योंकि मोदीजी 22 जून को आ रहे हैं और उनके आने से पूरा भारतीय समुदाय बहुत उत्साहित है। इसलिए हमने ऐसा कुछ करने का फैसला किया और हम इस थाली को लेकर आए, जिसमें सभी भारतीय आइटम हैं।

इस स्पेशल थाली में क्या-क्या परोसे जाएंगे इस बार में रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप मल्होत्रा ​​ने कहा, हमारे पास साउथ इंडिया की इडली ,नॉर्थ इंडिया से सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू है। इसके अलावा हमारे पास गुजराती ढोकला और महाराष्ट्र का कोथिम्बीर वड़ी है। उन्होंने कहा कि थाली 22 जून से प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक चार दिनों की अमेरिकी दौरे पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News