IAS अधिकारी टीना डाबी के घर गूंजी किलकारियां, दिया अपने पहले बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 10:37 AM (IST)

जयपुर: 2015 में आईएएस परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी शुक्रवार कोअपने पहले बच्चे को जन्म दिया। टीना ने अपने पति और साथी आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों की पिछले साल 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।

PunjabKesari

2016 राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी आखिरी बार जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थीं। 14 जुलाई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह काम से छुट्टी ले रही हैं। वह पहले राजस्थान सरकार में वित्त (कर) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में तैनात थीं। 2015 में टीना डाबी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली दलित समुदाय की पहली व्यक्ति बनीं।

PunjabKesari

बता दें कि टीना की पहली शादी उनके बैचमेट अतहर आमिर खान के साथ हुई थी जिसके बाद यह शादी ज्यादा दिनों तक सफल नहीं रही और  उन्होंने अतहर से तलाक ले लिया और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। उन्होंने बीआर अंबेडकर की तस्वीर के सामने परिणय सूत्र में बंधे।

PunjabKesari

 आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 2013 में यूपीएससी क्लियर किया और अब राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News