थोड़ा कूल रहिए... जयशंकर से शशि थरूर ने क्यों कहा- हर बात पर रिएक्ट करना सही नहीं

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिमी देशों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने विदेश मेंत्री को शांत रहने की सलाह दी है और कहा कि हर कमेट पर रिएक्शन देना सही नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जयशंकर मेरे पुराने दोस्त हैं। उनको पश्चिमी देशों से आने वाले बयान को सामान्य तरीके से लेना चाहिए। उसपर रिएक्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।

थरूर ने कहा कि हम हर कमेट पर रिएक्शन देकर खुद का नुकसान कर रहे हैं। इसलिए विदेश मंत्री को थोड़ा शांत रहना चाहिए। बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पश्चिमी देशों पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि पश्चिमी देशों को दूसरे देशों पर कमेट करने की बुरी लत है। उनको ऐसा लगता है कि उनको भगवान ने इसके लिए वरदान दिया हुआ है।

विदेश मंत्री रविवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके साथ बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कंसते हुए कहा था कि उनको अपने एक्सपीरियंस से सीखना होगा, नहीं तो दूसरे लोग भी उन पर कमेंट करने लगेंगे। और ऐसा होने पर उन्हें अच्छा नहीं लगेगा और मैं देख रहा हूं कि ऐसा हो रहा है।

जानिए अमेरिका और जर्मनी ने क्या कहा था
विदेशमंत्री का यह बयान संसद सदस्य के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता और जर्मनी और अमेरिका की टिप्पणी पर आया था, आपकी जानकारी के लिए बता दें राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में जर्मनी और अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई थी। वहां के विदेश मंत्रालय के स्पीकर ने कहा था कि इस मामले में नजर बनाए हुए है। वहीं अमेरिका के स्पीकर की भी इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिस पर विदेश मंत्री ने तंज कंसा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News