इंडिगो एयरलाइंस पर लगा 1.2 करोड़ का जुर्माना, स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर भी हुआ कड़ा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन लिया है। डीजीसीए ने 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने इंडिगो एयरलाइंस पर 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइंस को लेकर यात्रियों द्वारा कई शिकायतें होती नजर आईं। कई बार यात्रियों को देरी से उड़ान होने के कारण घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता रहा तो कई बार यात्रियों की पायलट के साथ बहस होती दिखी। 

PunjabKesari

मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों के सड़क पर खाना खाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर मंगलवार (16 जनवरी) को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। BCAS ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 16 जनवरी को ही जवाब मांगा था, लेकिन जवाब नहीं मिला। तय समय पर जवाब नहीं दिए जाने पर आर्थिक दंड समेत प्रवर्तन कार्रवाई की गई।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News