पति ने दोस्त के साथ की पत्नी की अदला-बदली, कहा- 'अगर पास रहना है तो मेरे दोस्त के साथ... वरना!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को ज़बरदस्ती अपने दोस्त के घर भेज दिया और खुद दोस्त की पत्नी को अपने साथ रखकर रहने लगा। इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान है और फिलहाल दोनों पक्षों पर सिर्फ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर पाई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच शुरुआत में सब कुछ सामान्य था लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा और पति का व्यवहार हिंसक होता गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवक ने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया। महिला करीब डेढ़ साल बाद वापस ससुराल लौटी तो हालात और भी विचित्र हो गए। पति ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उसके दोस्त के साथ रहे। महिला के मना करने पर पति ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: हवस का पुजारी: खुशियां देने का वादा कर विधवा को किया प्रेग्नेंट, फिर शादी के बाद सौतेली बेटी के साथ भी...

पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने साफ कह दिया था, "अब तुम्हारे लिए मेरे घर में कोई जगह नहीं है। अगर साथ रहना है तो मेरे दोस्त के पास रहना होगा।"

यह भी पढ़ें: (Video) मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार: मोनोरेल ट्रैक पर फंसी दो ट्रेनें, 780 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

दोस्त ने किया खुलासा

इस मामले में जब दोस्त से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि वह बाहर नौकरी करता है और उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसके दोस्त ने उसकी पत्नी को अपने पास रख लिया। पिछले चार महीनों से वह उसकी पत्नी के साथ रह रहा है और अब अपनी पत्नी को ज़बरदस्ती उसके पास भेज रहा है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह कराने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो दोनों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News