Bank Closed: अगले 5 में से 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटाएं Bank के काम, वरना करना पड़ेगा लंबा इंतजार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:37 PM (IST)

नेशलन डेस्क: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अप्रैल के महीने में छुट्टियों की भरमार है और आने वाले पांच दिनों में बैंकों का कामकाज काफी प्रभावित होने वाला है। इस दौरान सिर्फ एक दिन ही बैंक खुले रहेंगे जबकि बाकी चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में समय रहते जानकारी लेकर अपने जरूरी काम निपटाएं।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए पूरा शेड्यूल
आगामी पांच दिनों की बात करें तो इनमें से चार दिन ऐसे हैं जब बैंक बंद रहेंगे। सिर्फ गुरुवार, 11 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। बाकी दिनों में अलग-अलग कारणों से छुट्टियां घोषित की गई हैं:
10 अप्रैल (बुधवार): महावीर जयंती – राष्ट्रीय अवकाश के चलते अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
12 अप्रैल (शनिवार): दूसरा शनिवार – हर महीने का दूसरा और चौथा शनिवार बैंकों में अवकाश होता है।
13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी बैंकों में सामान्य अवकाश।
14 अप्रैल (रविवार): डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती – कई राज्यों में यह सार्वजनिक अवकाश होता है और बैंक बंद रहते हैं।
नोट: 11 अप्रैल (गुरुवार) को बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा।
ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक की छुट्टियों का मतलब यह नहीं है कि आपका बैंकिंग से जुड़ा सारा काम रुक जाएगा। इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग (Net Banking, UPI, Mobile App) और ATM सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। यानी आप पैसे का ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज, बैलेंस चेक जैसे जरूरी काम बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
शेयर बाजार में भी रहेगा कामकाज बंद
केवल बैंक ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार का कारोबार भी इन दिनों प्रभावित रहेगा। अप्रैल में कुल 11 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इसमें 8 दिन तो शनिवार और रविवार हैं, जब शेयर बाजार पहले से ही बंद रहता है। इसके अलावा:
10 अप्रैल (महावीर जयंती)
14 अप्रैल (डॉ. अंबेडकर जयंती)
18 अप्रैल (गुड फ्राइडे)
इन तिथियों पर भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।
हर राज्य में अलग होती है छुट्टियों की लिस्ट
यह जानना जरूरी है कि सभी राज्यों में बैंक की छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, हर राज्य की छुट्टियों की अलग-अलग सूची होती है। इस कारण कुछ राज्यों में छुट्टी हो सकती है, जबकि अन्य राज्यों में उसी दिन बैंक खुले रह सकते हैं। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर के हिसाब से छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।