Bank Holidays December: 19 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब... इन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगी सेवाएं
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 07:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिसंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में बैंकिंग सरकिल्स में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि इस महीने अलग-अलग राज्यों में कुल 19 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसमें 4 रविवार, 2 शनिवार और विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले 13 स्थानीय त्योहार शामिल हैं। ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उनके लिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट जानना बेहद जरूरी है, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
दिसंबर में 4 रविवार और 2 शनिवार- देशभर में बैंक पूरी तरह बंद
दिसंबर 2025 में-
- 7, 14, 21 और 28 दिसंबर (रविवार)
- 13 दिसंबर (दूसरा शनिवार)
- 27 दिसंबर (चौथा शनिवार)
इन दिनों देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा, अलग-अलग राज्यों में खास मौकों और त्योहारों के चलते 1, 3, 12, 18, 19, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 30 और 31 दिसंबर को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
🔸 राज्यवार छुट्टियों की पूरी सूची
1 दिसंबर– अरुणाचल प्रदेश: राज्य उद्घाटन दिवस और नागालैंड में स्वदेशी आस्था दिवस
3 दिसंबर– गोवा: सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व
12 दिसंबर– मेघालय: पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि
18 दिसंबर– मेघालय: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
19 दिसंबर – गोवा: गोवा लिबरेशन डे
20 और 22 दिसंबर– सिक्किम: लोसूंग/नामसूंग उत्सव
4 दिसंबर- मिजोरम, नागालैंड, मेघालय: क्रिसमस ईव
25 दिसंबर- पूरे देश में: क्रिसमस
26 दिसंबर- मिजोरम, नागालैंड, मेघालय: क्रिसमस सेलिब्रेशन
27 दिसंबर- नागालैंड: क्रिसमस सेलिब्रेशन
30 दिसंबर- मेघालय: यू किआंग नांगबाह पुण्यतिथि
31 दिसंबर- मिजोरम, मणिपुर: न्यू ईयर ईव/इमोइनु इरत्पा
इन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर में खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों में लंबी बैंक छुट्टियां रहेंगी।
- मिजोरम: 24, 25, 26, 27, 28 दिसंबर
- नागालैंड: 24, 25, 26, 27, 28 दिसंबर
- मेघालय: 24, 25, 26, 27, 28 दिसंबर (29 को खुलेंगे, फिर 30 को फिर से बंद)
इन पांच दिनों में त्योहारों के साथ शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं, जिसकी वजह से पूरे हफ्ते बैंकिंग कामकाज ठप रहेगा।
