7000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला, CBI की देशभर में 169 जगहों पर छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर छापे मार रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों को दर्ज करने के बाद, एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह कई शहरों में 169 स्थानों पर छापे मारे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, कोल्लम, कोच्चि, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद में छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News