Bank Closed: 3, 4 और 5 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, सितंबर में इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे बैंक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क:   सितंबर के महीने में कई त्योहारों और विशेष अवसरों के चलते अलग-अलग इलाकों में बैंक छुट्टियों पर रहेंगे, जिससे आपकी बैंकिंग सुविधाओं पर असर पड़ सकता है। इसलिए बिना तैयारी के बैंक पहुंचना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

इस हफ्ते, 3, 4 और 5 सितंबर को देश के विभिन्न क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे। 3 सितंबर को रांची और पटना जैसे इलाके कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 4 सितंबर को त्रिवेंद्रम और कोच्चि में फर्स्ट ओणम की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 5 सितंबर को पूरे देश के कई प्रमुख शहरों जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य जगहों पर ईद-ए-मिलाद और मिलाद-ए-शरीफ जैसे धार्मिक त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कई जोन में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, इसलिए जरूरी काम पहले से निपटा लेना बेहतर रहेगा।

 इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे बैंक
सितंबर महीने में भी बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा और कई अहम तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे। 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के कारण जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 7 सितंबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 12 सितंबर को भी जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद के शुक्रवार की छुट्टी रहेगी। 13 सितंबर महीने के दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी, वहीं 14 सितंबर को फिर से रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर को भी रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना के चलते जयपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे और 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती के कारण जम्मू में छुट्टी रहेगी। महीने के अंत की ओर 27 सितंबर को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 28 सितंबर को रविवार के चलते फिर से बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर के आखिरी दिनों में महा सप्तमी और महा अष्टमी के त्योहारों के कारण 29 और 30 सितंबर को कई क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे। 29 सितंबर को कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे, वहीं 30 सितंबर को महा अष्टमी के मौके पर कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर, अगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, पटना और रांची जैसे शहरों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News