बांग्लादेश में फिर हिंदू बने निशाना: यूनुस के मंत्री ने कहा-"दुर्गा पूजा मेलों में गांजा-शराब.." हिंदू संगठन बोले- यह“आपत्तिजनक और भड़काऊ”

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:03 PM (IST)

Dhaka: दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस सरकार के गृह मामलों के सलाहकार  जहांगीर आलम चौधरी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने हिंदू समुदाय को गहराई से आहत कर दिया। चौधरी ने कहा कि “पूजा मेलों में गांजा और शराब का अड्डा लगता है, इसलिए इस बार बड़े मेले नहीं होंगे।” हिंदू संगठनों का कहना है कि यह बयान उनकी आस्था पर हमला है और सरकार का रवैया उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहा है।


हिंदू संगठनों  ने चौधरी की टिप्पणी को “आपत्तिजनक और भड़काऊ” बताया। उन्होंने कहा कि“दुर्गा पूजा हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसे नशे से जोड़ना अपमान है।”  विसर्जन का समय शाम 7 बजे तक तय करने को धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बताया। हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराने की कोशिश की।
 लेकिन ढाका प्रेस क्लब ने उन्हें बुकिंग देने से इनकार कर दिया। समुदाय का आरोप है कि “हम पर आस्था के साथ-साथ अभिव्यक्ति का अधिकार भी छीना जा रहा है।”  

  

इस साल देशभर में  33,000 दुर्गा पूजा मंडप  लगेंगे।  सरकार ने वादा किया कि सभी जगह पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) नात रहेगी। बावजूद इसके, समुदाय को पिछले साल हुए पंडाल हमलों की यादें अब भी डराती हैं। यूनुस सरकार के लिए यह दुर्गा पूजा  साख और संवेदनशीलता दोनों की परीक्षा है।एक तरफ सुरक्षा का वादा, दूसरी तरफ सलाहकार के विवादित बयान से हिंदुओं का भरोसा डगमगाता नज़र आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News