बेंगलुरु: दोस्तों संग देर रात पार्टी कर रही थी युवती, रील शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Thursday, Jun 26, 2025 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा इलाके में एक 20 वर्षीय युवती की 13वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। युवती कथित तौर पर एक निर्माणाधीन इमारत में सोशल मीडिया के लिए रील बना रही थी। पुलिस के अनुसार, वह अपने दोस्तों के साथ देर रात पार्टी कर रही थी, तभी प्रेम संबंध को लेकर विवाद हो गया और तनाव में आकर वह "सैड रील" बनाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान वह फिसल कर लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई। मृतका बिहार की रहने वाली थी और एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी। घटना के बाद उसके दोस्त मौके से फरार हो गए।

डीसीपी फातिमा ने घटना की पुष्टि की
साउथ ईस्ट बेंगलुरु की डीसीपी फातिमा ने बताया कि युवती और उसके दोस्त उस निर्माणाधीन इमारत में पार्टी कर रहे थे और बाद में छत पर रील बना रहे थे, तभी हादसा हुआ। अभी तक प्रेम संबंध से जुड़ा कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला अप्राकृतिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीच रास्ते में सोशल मीडिया रील बनाना बना जानलेवा
इससे पहले बिहार के बेगूसराय में भी एक युवक की रील बनाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक बाइक चलाते हुए रील शूट कर रहा था, तभी सामने से आए बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और पेड़ से टकरा गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सावधानी जरूरी, सोशल मीडिया के चक्कर में जान जोखिम में डालना खतरनाक
दोनों घटनाएं सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के दौरान असावधानी और जोखिम लेने का दुखद परिणाम हैं। पुलिस और विशेषज्ञ लोगों से इस तरह की खतरनाक हरकतों से बचने की अपील कर रहे हैं ताकि अनावश्यक जान-माल की हानि न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News