दिल्ली की हवा में सुधार, निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर लगी रोक हटी...ट्रकों को भी एंट्री की इजाजत

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR की हवा में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (caqm) ने निर्माण और विध्वंस गतिविधियों (construction and demolition activities) पर पाबंदियां सोमवार को हटा दीं। केंद्रीय वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR में छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। उसने यह भी कहा था कि पांचवीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 दिसंबर से खोले जा सकते हैं।

 

समिति ने सोमवार को ट्वीट किया कि वायु गुणवत्ता में सुधार और मौसम विज्ञान संबंधी पूर्वानुमान को देखते हुए caqm ने एनसीआर में निर्माण गतिविधियों को बहाल करने तथा दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से अनुमति दे दी है। बता दें कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और शीत लहर चलने से हवा में काफी सुधार हुआ है। सोमवार को तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो अभी तक इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। भारतीय मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों और इसके कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News