दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से बैन हटा, ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी, स्कूल अगले आदेश तक बंद
punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 07:13 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार नजर आया, हालांकि स्थानीय चिंता अभी भी बनी हुई है। वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर कई अहम कदम उठाए हैं। दिल्ली में ट्रकों की एंट्री (जरूरी सामान वाले ट्रकों को छोड़कर) 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर और कॉरपोरेशन (जरूरी दफ्तर छोड़कर) 26 नवंबर तक बंद रखे जाएंगे। इस दौरान इन दफ्तरों के अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
Ban on entry of trucks carrying non-essential items into Delhi to tackle air pollution extended till November 26: Delhi Govt
— ANI (@ANI) November 21, 2021
सरकार ने इसके साथ-साथ प्राइवेट दफ्तरों और प्रतिष्ठानों को सलाह दी है कि वह अपने कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करवाएं ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम से कम हो। बता दें कि केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर तक दिल्ली के अंदर ट्रकों की एंट्री को प्रतिबंधित करने और सरकारी दफ्तरों को बंद करके वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देश दिए थे। दिल्ली सरकार ने उन सभी निर्देशों का पालन करने के बाद अब अपनी तरफ से प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।
Ban on entry of trucks carrying non-essential items into Delhi to tackle air pollution extended till November 26: Delhi Govt
— ANI (@ANI) November 21, 2021
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में उच्च प्रदूषण स्तर पर काबू पाने के लिए लगायी गयी पाबंदियों की समीक्षा के लिए सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा ने रविवार को कहा, ‘पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश तक एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसलिए अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।’