ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान-पंजाब हाई अलर्ट पर, स्कूल बंद, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, ब्लैकआउट के आदेश
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में सटीक मिसाइल स्ट्राइक के एक दिन बाद, सीमा पर बसे राज्यों राजस्थान और पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस कर दी गई है। दोनों राज्यों में किसी भी संभावित सैन्य तनाव से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर सतर्कता बरती जा रही है।
राजस्थान में सुरक्षा चाक-चौबंद
पाकिस्तान से लगती 1,037 किलोमीटर लंबी सीमा वाला राजस्थान इस समय हाई अलर्ट पर है। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को संदिग्ध गतिविधि पर देखे जाने पर "देखते ही गोली मारने" के आदेश दे दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना ने वेस्टर्न सेक्टर में गश्त बढ़ा दी है और मिसाइल डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानों पर 9 मई तक रोक लगा दी गई है, ताकि फाइटर जेट्स की गश्त में कोई बाधा न आए। सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट्स श्रीगंगानगर से कच्छ के रण तक आकाश में निगरानी कर रहे हैं।
बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट और स्कूल बंद
बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, जैसलमेर और जोधपुर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है ताकि दुश्मन के फाइटर जेट्स को निशाना साधने में कठिनाई हो।
पंजाब में भी अलर्ट, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
पंजाब में भी हालात संवेदनशील हैं। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीमा पर तनाव को देखते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
बॉर्डर गांवों में तैयार है इमरजेंसी प्लान
राजस्थान और पंजाब के सीमा से लगे गांवों में हाई अलर्ट के साथ इमरजेंसी इवैक्यूएशन प्लान भी तैयार किया गया है। साथ ही, ड्रोन से निगरानी और एंटी-ड्रोन सिस्टम भी एक्टिव कर दिए गए हैं।