पाकिस्तान: आतंकवादियों ने सेना को बनाया निशाना, हमले में 5 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:44 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में आतंकियों ने सरकारी बलों को लगातार निशाना बनाया है। देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह गंभीर चिंता का विषय बन गया है कि सेना पर हमले लगातार हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल बढ़ रहा है।

मंगलवार को बलूचिस्तान के एक हिस्से में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया, जिसमें 5 सैनिकों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ है।

यह हमला सोमवार को हुए एक और घातक हमले के ठीक बाद आया है, जब खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने सेना को निशाना बनाया था। उस हमले में भी 5 सैनिक शहीद हुए थे। वहीं, स्थानीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 8 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था।

उस दिन टीटीपी आतंकवादियों ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (एसएनजीपीएल) को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसके बाद वहां तैनात जवानों पर हमला हुआ। इस श्रृंखला हमलों ने पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उभार कर रख दिया है और वहां के सैन्य नेतृत्व के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News