Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar P 150, 1.17 लाख है इसकी शुरूआती कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 11:19 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Bajaj Auto ने भारतीय बाज़ार में नई पल्सर P 150 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 2021 में 250cc सेगमेंट में N 250 और F250 और 160cc सेगमेंट में N160 को लॉन्च किया था। नई पल्सर को नए डिज़ाइन में पेश किया गया है, वहीं मौजूदा पल्सर 150 की तुलना में भी इसका भार भी कम है।
नई पल्सर 150 में 149cc का इंजन दिया गया है,जो 14.5 bhp की पावर पर 8500rpm और 13.5 nm पर 6000 rpm जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। P150 के फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर की है। बात डायमेंशंसन की करें तो इसकी सीट हाइट 790 mm और 165 mm का ग्राऊंड क्लीयरेंस दिया गया है।
नई पल्सर P150 को 2 वेरिएंट्स- सिंग्ल सीट और सप्लिट सीट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो पल्सर एन 160 के समान सेमी डिजिटल infinity instrument console और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। जबकि अन्य डिज़ाइनिंग एलिमेंट्स में फुल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs , LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
पल्सर पी 150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,16,755 लाख रुपए और डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,19,757 लाख रुपए है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। राइवल्स के मामले में यह बाइक Yamaha FZ-FI, TV S Apache RTR 160 2V और Hero Xtreme 160 R को टक्कर देती है।