6 साल बाद Renault ने पेश की नई Triber, जानें कीमत, फीचर्स और अन्य बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रेनो ने भारत में अपनी लोकप्रिय एमपीवी Triber का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। करीब छह साल बाद इस कार को एक बड़ा अपडेट मिला है, जिसमें डिजाइन और फीचर्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इंजन में कोई तकनीकी परिवर्तन नहीं हुआ है। नई ट्राइबर में वही 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 हॉर्सपावर की ताकत देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है।
 

कैसा है एक्सटीरियर?

एक्सटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्टेड ट्राइबर अब कहीं ज्यादा प्रीमियम नजर आती है। इसमें नया बम्पर, नया हुड, और एलईडी डीआरएल के साथ नई ग्रिल जोड़ी गई है। ग्रिल में अब नए स्लैट्स और अपडेटेड Renault लोगो भी देखने को मिलता है। कार के पिछले हिस्से में कनेक्टेड टेललाइट्स और नई Triber बैजिंग दी गई है, जबकि 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स भी लुक्स को बेहतर बनाते हैं।

इंटीरियर में क्या है बदलाव?

इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। नई Triber में अब 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही नया डैशबोर्ड डिजाइन और अपहोल्स्ट्री कलर थीम इसे एक प्रीमियम फील देती है। सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी नई Triber पहले से बेहतर हुई है। अब इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग मिरर्स (वेलकम और गुडबाय सीक्वेंस के साथ), स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। पहले इनमें से कुछ फीचर्स केवल टॉप वेरिएंट्स या रियर में ही उपलब्ध थे।
 

क्या है कीमत?

Renault Triber फेसलिफ्ट अब भी अपने 5, 6 और 7 सीटर लेआउट विकल्पों के साथ आती है। इसमें रियर एसी वेंट्स और 5-सीटर वर्जन में 600 लीटर से अधिक का बूट स्पेस भी मिलता है। कीमत की बात करें तो नई Triber की शुरुआती कीमत ₹6.2 लाख है, जो टॉप वेरिएंट में जाकर ₹9.16 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह अब भी भारत की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट MPV में से एक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News