बद्रीनाथ में चंद सेकेंड में टूटा आफत का पहाड़, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली: बद्रीनाथ धाम के रास्ते भूस्खलन होने के बाद चार धाम यात्रा रोक दिया गया है। सोशल मीडिया में वहां हुए भूस्खलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चंद सेकेंड म पहाड़ टूटकर नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक से तेज आवाज के साथ चट्टानें टूटने लगी, जिससे पूरा रोड जाम हो गया। वन विभाग और आपदा विभाग के अधिकारी वहां पहुंचकर रास्ते को साफ करवाने का काम में जुटे हुए हैं। 



कुल 25 हजार यात्री फंसे
मार्ग बंद होने से बद्रीनाथ धाम में तकरीबन 15 हजार यात्री फंसे हुए हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को भी अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया। इनकी संख्या करीब 10 हजार बताई जा रही है। कुल 25 हजार यात्री फंस गए हैं। हाईवे के शनिवार तक खुलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News