इस शख्स के शरीर से निकली 92 पिनें, 55 अभी बाकी!

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्थान के एक 56 वर्षीय शख्स बद्रीलाल के शरीर से डॉक्टरों ने 92 पिन निकाली हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनके शरीर में 55 से 60 पिनें और मौजूद हैं। शरीर में भारी मात्रा में माैजूद पिनाें के कारण बद्रीलाल काे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। उनके शरीर में विंड पाइप, फूड पाइप, आर्टरी, स्किन, पेट, घुटने और कंधे तक कई जगह पिनें धंसी थीं। उनकी हालत देखकर डॉक्टराें ने पहले उनका इलाज करने से भी मना कर दिया, हालांकि बाद में वह इसके लिए तैयार हाे गए।
PunjabKesari
कैसे हुई सर्जरी? 
बद्रीलाल की 7 घंटे तक सर्जरी हुई, जिसमें 92 पिनें निकाली गई। पहले तो लोकल एनिस्थीशिया देकर विंड पाइस से पिनें निकाली गईं और फिर एनिस्थीशिया देकर उनके गले की ओपन सर्जरी हुई। दरअसल, गले में कई ऐसी नसें होती हैं, जिनसे दिमाग में रक्त का प्रवाह होता है, इसलिए एनिस्थीशिया देने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। हैरत की बात यह है कि बद्रीनाथ को नहीं पता कि उनके शरीर में यह पिनें कैसे घुसीं। करीब 4 महीने पहले उनके पैर में एक घाव हो गया था, जिसके इलाज के लिए एक्स-रे के बाद पता चला कि उनके पैर में पिनें हैं। जब पूरे शरीर का एक्स-रे हुआ तो पूरे शरीर में पिनें मिलीं। वहीं उनके डॉक्टर का कहना है कि वह एक मानसिक रोगी हैं और उन्होंने खुद ही ये पिनें अपने शरीर में घुसाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News