जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में अस्पताल से छह माह के बच्चे का अपहरण
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 08:26 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक सरकारी जिला अस्पताल से मंगलवार को कथित तौर पर छह माह के एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहनी हुई एक महिला को अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे अस्पताल से बच्चे को ले जाते हुए देखा गया है।
उन्होंने कहा कि महिला को पकडऩे और बच्चे को बचाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।
पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को दस हज़ार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।