कोरोना महामारी से बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने तक... बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां जो अब तक हुई सच

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में सोवियत संघ का विघटन, अमेरिका पर 9/11 का आतंकी हमला और कोरोना महामारी को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। इतना ही नहीं बाबा बेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थीं।

2025 की भूकंप भविष्यवाणी और म्यांमार त्रासदी
बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भी एक भविष्यवाणी की थी, जो हाल ही में सच साबित होती दिख रही है। उन्होंने भूकंप से जुड़ी भविष्यवाणी की थी और हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप के कारण तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है। यह घटना उनकी 2025 की भविष्यवाणी से जोड़कर देखी जा रही है।

पहले भी सच हुई हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

- 1995 का कोबे भूकंप: उन्होंने इसकी सटीक भविष्यवाणी की थी।

- 2011 की जापान सुनामी: उन्होंने कहा था कि मार्च 2011 में समुद्र की लहरें शहरों को निगल जाएंगी, और ठीक वैसा ही हुआ।

- सोवियत संघ का पतन: यह उनकी सबसे बड़ी भविष्यवाणियों में से एक थी।

- अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 आतंकी हमला: उन्होंने इस घटना की भी भविष्यवाणी की थी।

- बराक ओबामा का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना: यह भी सच साबित हुआ।

- कोरोना महामारी (2020): उन्होंने इस वैश्विक महामारी से जुड़ी भविष्यवाणी भी पहले ही कर दी थी, जो सटीक साबित हुई।

2025 और आगे के लिए बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां
- इस साल उन्होंने आर्थिक तबाही आने की बात कही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मानवता का पतन 2025 में शुरू होगा। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी कमी आएगी।

- सबसे दूरगामी भविष्यवाणी में, उन्होंने साल 5079 में एक प्राकृतिक घटना की वजह से दुनिया के खत्म हो जाने की बात कही है, जो आज भी एक रहस्य बना हुआ है। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां विश्वभर में लोगों को सोचने पर मजबूर करती हैं।

बाबा वेंगा कौन थीं?
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। उनका बचपन सामान्य रूप से बीता, लेकिन जब वे 12 वर्ष की थीं, तब एक शक्तिशाली तूफान ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। उस तूफान में उनकी आंखों में रेत चली गई, जिससे वे पूरी तरह अंधी हो गईं। यही हादसा उनकी रहस्यमयी शक्तियों के प्रकट होने का कारण बना। साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News