Baba Vanga 2026 Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से दुनिया में मचा हड़कंप, 2026 को लेकर कही यह डरावनी बात!

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क। साल 2025 अब खत्म होने के करीब है और पूरी दुनिया इस साल हुई डरावनी घटनाओं भीषण युद्धों, प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं के बोझ से निकलने की उम्मीद कर रही है। हालांकि नए साल 2026 को लेकर जो भविष्यवाणी सामने आ रही है वह एक बार फिर चिंता बढ़ा सकती है। यह भविष्यवाणी बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वालीं दिवंगत भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने की है जिसमें एक बड़े आर्थिक संकट की आशंका जताई गई है।

2026 में कैश क्रश की चेतावनी

बाबा वेंगा ने अगले वर्ष के लिए चिंताजनक वैश्विक घटनाओं की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की है जिसमें एक संभावित आर्थिक तबाही भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने इस भयानक वित्तीय संकट को कैश क्रश (Cash Crush) करार दिया है।

क्या होगा 'कैश क्रश' में?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 में एक चरम वैश्विक वित्तीय संकट आ सकता है जिसके मुख्य प्रभाव निम्नलिखित होंगे:

मुद्रा प्रणाली ध्वस्त: डिजिटल और फिजिकल (नकद) दोनों प्रकार की करेंसी (मुद्रा) प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी।

बैंकिंग संकट: कैश क्रश के कारण गंभीर बैंकिंग संकट पैदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 31 साल छोटी Girlfriend के लिए उड़ाता है लाखों, विदेश हॉलिडे से लेकर महंगे डिनर तक सब कुछ... बोले- हम नाइट्स पर...

करेंसी वैल्यू कमज़ोर: वैश्विक स्तर पर मुद्राओं का मूल्य और अधिक कमज़ोर हो जाएगा।

बाजार में तरलता की कमी: बाज़ार में पैसे (लिक्विडिटी) की भारी कमी जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

इन सभी कारणों से वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी जिससे महंगाई, उच्च-ब्याज दरें और तकनीकी उद्योग में अस्थिरता जैसे गंभीर संकट आ सकते हैं।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। 12 साल की उम्र तक उनका बचपन सामान्य था लेकिन एक भयानक तूफान में उनकी आंखों में रेत भर गई जिससे उनकी आंखों की रौशनी पूरी तरह चली गई। माना जाता है कि इसी दुर्घटना के बाद उनकी रहस्यमयी भविष्य देखने की शक्तियां बाहर आईं।  नास्त्रेदमस के बाद भविष्य देखने वालों में बाबा वेंगा को सबसे बड़ा नाम माना जाता है क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां (जैसे सोवियत संघ का विघटन, 9/11 हमला) कथित तौर पर सही साबित हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News