Ayushman Yojana senior citizens: बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानिए कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी मिलेगा। केंद्र सरकार ने 70 वर्ष तक और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर इस योजना की शुरुआत की, जिससे लगभग 1,17,129 बुजुर्ग लाभान्वित होंगे।

योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। बुजुर्गों को विशेष रूप से कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

कौन से अस्पताल शामिल ?
गोरखपुर जिले में इस योजना के अंतर्गत 13 सरकारी और 60 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जहां बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Ayushman Card कैसे बनवाएं
Ayushman Card बनवाने के लिए बुजुर्गों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा:

नजदीकी केंद्र पर जाएं: कार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल, सभी डिविजनल अस्पताल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर जाना होगा।

आधार कार्ड और मोबाइल लिंकिंग: आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। यदि नंबर लिंक नहीं है, तो पहले इसे लिंक कराना होगा।

साइट पर जाएं: बुजुर्ग यहां जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बुजुर्ग का हालिया फोटो

इसके अलावा, ओपीडी फॉर्म में नाम, पता, राज्य और परिवार का विवरण भरना होगा। इस प्रक्रिया में बुजुर्ग को नाम, पते और उम्र का विवरण देने के साथ ही उनकी फोटो भी खींची जाएगी, जो कार्ड पर प्रिंट की जाएगी।

इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News