अयोध्या में भीषण हादसा: घर में जोरदार धमाके से मकान ढहा, मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार रात एक घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
धमाके की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ अयोध्या सहित पुलिस व प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पटाखा विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच के दौरान घटनास्थल से एक फटा हुआ गैस सिलेंडर और कुकर बरामद किया गया है। जिला अस्पताल के ईएमओ आशीष पाठक ने बताया कि हादसे के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था, लेकिन सभी मृत पाए गए। मृतकों के शरीर बुरी तरह झुलसे हुए थे।
जानकारी के अनुसार, पगला भारी गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने घर में रहते थे। गुरुवार रात अचानक हुए धमाके से उनका मकान पूरी तरह ढह गया। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूत्रों के मुताबिक, घर में रखे पटाखों के बीच गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे यह भीषण धमाका हुआ। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।