पिछले दो दिन से ऑटो हड़ताल पर, जम्मू बंद की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 04:28 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में पिछले दो दिनों से ऑटो वाले हड़ताल पर है कारण यह है कि ट्रैफिक विभाग ने इन पर सख्ती की है। आटो वालों को कहा जा रहा है कि हर यात्री से मीटर पर किराया वसूला जाए पर ऑटो वाले मनमर्जी किराया वसूलते हैं।  इनका कहना है कि पहले दो किलोमीटर पर 50 रूपये दिए जाए लेकिन विभाग द्वारा इनको 33 रूपये दिए जा रहे हैं, इसी को लेकर ऑटो यूनियन हड़ताल है। 


आज इनकी हड़ताल का समर्थन करने के लिए जम्मू वेस्ट असेंबली भी कूद पड़ी है आज ऑटो यूनियन ने जम्मू के विक्रम चौंक में विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं जम्मू वेस्ट असेंब्ली मूवमेंट ने कहा की जम्मू के अधिकतर इलाकों में मैटाडोर की सुविधा नहीं है जिसके चलते लोगो को परेशान होना पढ़ रहा है, वहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इनको मांगो पर कल तक विचार नहीं किया गया तो जम्मू बंद होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार अथवा विभाग की होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News