ऑटो वाले ने जीत लिया दिल, किस्सा फेसबुक पर वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्सर यात्रियों और ऑटो चालकों के बीच बहस होते देखते हैं। कई बार तो लोग ऑटो चालकों की मनमानी के शिकार होते हैं। फेसबुक पर एक ऐसे ऑटो चालक की कहानी वायरल हो रही है जो शायद  लोगों का नजरिया ही बदल दे।हैदराबाद की वृजाश्री वेणुगोपाल नामक लड़की ने अपने फेसबुक पेज से इस ऑटो वाले की कहानी पोस्ट की है। पोस्ट में कहा गया है कि वृजाश्री वेणुगोपाल वीजा के लिए इंटरव्यू देने हैदराबाद आईं थीं। यहां उन्हें 5000 रुपए की जरूरत पड़ गई, जबकि उस वक्त उनके पास केवल 2000 रुपए थे।

पैसे के लिए वृजाश्री कई एटीएम की खाक छानी पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। वह कई दुकानदारों के पास भी गईं और कार्ड स्वाइप कर पैसे देने का आग्रह किया पर यहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा।  वह सोच रहीं थीं कि शायद उन्हें बिना पासपोर्ट बनवाए खाली हाथ लौटना पड़ेगा लेकिन उनके जीवन में एक ऑटो वाला फरिश्ता  बनकर आया। वृजाश्री ने लिखा, 'बाबा (ऑटो वाले) से मेरी कोई जान-पहचान नहीं थी, इसके बाद भी उन्होंने अपनी बचत में से 3000 रुपएउनके सामने रख दिए।' जो उसके लिए उस समय किसी प्रसाद से कम नहीं थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News