वंदे मातरम् को लेकर औरंगाबाद नगर निगम में धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 07:56 AM (IST)

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम की बैठक के दौरान उस वक्त धक्का-मुक्की हुई जब ए.आई.एम.आई.एम. के 2 नगर सेवकों ने ‘वंदे मातरम्’ गाए जाने के समय खड़े होने से इंकार कर दिया। नगर निगम की आम बैठक ‘वंदे मातरम्’ गाए जाने के साथ आरंभ हुई। राष्ट्रीय गीत आरंभ होने के बाद शिवसेना और भाजपा के सदस्यों ने इसको लेकर आपत्ति जताई कि ए.आई.एम.आई.एम. के 2 सदस्य खड़े नहीं हुए।
PunjabKesari
उन्होंने नारेबाजी की और ओवैसी की पार्टी के दोनों नगर सेवकों पर कार्रवाई की मांग की। स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों और ए.आई.एम.आई.एम. के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंगामे के बीच मेयर बापू गदमोडे ने ए.आई.एम.आई.एम. के दोनों नगर सेवकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया और कार्रवाई एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। बैठक दोबारा शुरू होने पर हंगामा जारी रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News