3 बच्चों के बाप ने पड़ोसी की 18 साल की बेटी से जबरन बनाए शारीरिक संबंध...प्रेग्नेंट हुई तो खुली पोल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लाख दावों के बावजूद, महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सामने आया है, जहां एक दलित किशोरी के साथ उसके विवाहित पड़ोसी ने जबरन संबंध बनाए और तीन महीने बाद जब लड़की गर्भवती हुई, तब जाकर इस घिनौने अपराध का भंडाफोड़ हुआ।

गर्भवती होने पर टूटा मौन, खुला राज
यह घटना बेला थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता, जिसकी उम्र 18 साल है, ने कुछ समय से अपनी तबीयत में बदलाव महसूस किया और जब यह बात उसकी मां को पता चली, तो डॉक्टर से जांच कराई गई। रिपोर्ट में सामने आया कि वह गर्भवती है। इस खुलासे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। जब मां ने अपनी बेटी से सच्चाई पूछी, तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि तीन बच्चों के पिता और पड़ोस में रहने वाला पिंटू उर्फ अवधेश बाथम ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।

नजदीकी ने बना दिया निशाना
आरोपी अवधेश बाथम का पीड़िता के परिवार से घनिष्ठ संपर्क था। आए दिन घर आना-जाना, हंसी-मजाक और पारिवारिक मेलजोल ने पीड़िता के मन में कोई संदेह पैदा नहीं होने दिया। लेकिन इसी नजदीकी का फायदा उठाकर आरोपी ने लड़की को एक दिन सुनसान जगह पर बुलाया और अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना के बाद लड़की डर और शर्म के मारे चुप रही, लेकिन जब गर्भ बढ़ने लगा, तो उसे मजबूरी में अपनी मां को सारी सच्चाई बतानी पड़ी।

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने बेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल IPC की धारा 376 (बलात्कार) और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि "घटना की पुष्टि हो चुकी है। मेडिकल जांच सहित अन्य साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।"

पीड़िता के लिए न्याय की मांग
घटना के बाद पीड़िता मानसिक आघात से गुजर रही है और उसका इलाज चल रहा है। परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और त्वरित न्याय की मांग की है। समाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News