School Holidays: छात्रों के लिए बड़ी राहत..! अगले हफ्ते सभी स्कूलों में रहेगी 5 दिन की छुट्टियां, तुरंत चेक करें लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 07:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अगस्त लॉन्ग वीकेंड 2024 के साथ त्योहारों की शुरुआत हो गई है। अगस्त में कुछ बड़े त्योहारों के साथ-साथ लंबा वीकेंड भी खास मौका बन रहा है। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जानिए त्योहारों के इस महीने में आप कैसे लंबे वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद हैं और ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है, लेकिन अगला हफ्ता स्कूली बच्चों से लेकर बैंक कर्मचारियों तक सभी के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। अगले हफ्ते थोड़ा सा जुगाड़ करके आप 5 दिन की छुट्टी यानी लंबे वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
अगस्त का अगला हफ्ता 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगा। कई लोगों ने जून-जुलाई में लंबे वीकेंड की योजना बनाई और न केवल छुट्टी के लिए आवेदन किया, बल्कि बाहर यात्रा के लिए टिकट और होटल की बुकिंग भी पूरी कर ली। अगस्त का लंबा वीकेंड और छुट्टियों की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है. लोग एक-दूसरे को छुट्टी लेने के बहाने बता रहे हैं. जानिए अगस्त के लंबे वीकेंड को कब और कैसे मैनेज (Long Weekend in August 2024) किया जा सकता है।
अगस्त की छुट्टियां 2024: 15-19 अगस्त 2024 का कैलेंडर
15 अगस्त (गुरुवार) से अगले हफ्ते की छुट्टियों की शानदार शुरुआत होगी.
15 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस, गुरुवार (स्वतंत्रता दिवस 2024)
16 अगस्त 2024- शुक्रवार (आकस्मिक या बीमारी की छुट्टी)
17 अगस्त 2024- शनिवार
18 अगस्त 2024- रविवार
19 अगस्त 2024- रक्षाबंधन, सोमवार (Rakshabandhan 2024 Date)
लंबा सप्ताहांत 2024: लंबे सप्ताहांत की योजना कैसे बनाएं?
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ज्यादातर स्कूल और दफ्तर बंद रहते हैं. अगर कहीं कोई कार्यक्रम होता भी है तो आधे दिन बाद छुट्टी दे दी जाती है। ऐसे में आपको 16 अगस्त यानी शुक्रवार को ही छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद 17 और 18 अगस्त को शनिवार-रविवार को ज्यादातर स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे। फिर 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन के खास मौके पर स्कूल भी बंद रहेंगे।