School Timing Change: स्कूलों में छुट्टी का समय बदला: प्रशासन ने जारी किए नए आदेश

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग की चेतावनियों ने सभी को सतर्क कर दिया है। इसी कड़ी में अब शिक्षा व्यवस्था पर भी गर्मी का असर साफ दिखने लगा है। खासतौर पर बिहार के पटना ज़िले में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के समय में अहम बदलाव किए हैं।

पटना में गर्मी बनी चुनौती, स्कूल अब 11:30 बजे तक ही खुलेंगे

पटना में सामान्यतः मई महीने में तापमान 35-37°C के आस-पास रहता है, लेकिन इस बार पारा 43°C को पार कर चुका है। इस वजह से ज़िला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए 17 मई 2025 से सभी सरकारी, निजी, आंगनवाड़ी और प्री-स्कूल को सुबह 11:30 बजे तक ही संचालित करने का आदेश जारी किया है।

ज़िला कलेक्टर डॉ. श्रीचंदन सिंह ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को लू और डीहाईड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाना ज़रूरी है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराएं और लंच ब्रेक या खेल-कूद की गतिविधियों को दोपहर की तेज धूप में न कराया जाए।

बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्देश भी जारी

  • बच्चों को हल्के और ढीले कपड़े पहनकर स्कूल भेजने की सलाह दी गई है।

  • सिर को धूप से बचाने के लिए टोपी या छाता लाना अनिवार्य किया गया है।

  • गर्मी के समय में बाहरी गतिविधियों और असेंबली जैसे प्रोग्राम सीमित करने को कहा गया है।

  • हर स्कूल में पीने के लिए ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

पंजाब में भी गर्मी का प्रकोप जारी, लेकिन अभी कोई बदलाव नहीं

पंजाब के कई जिलों जैसे लुधियाना, बठिंडा, मोगा और फरीदकोट में भी तापमान 43°C के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने यहां भी अगले कुछ दिनों तक हीटवेव की चेतावनी जारी की है। बावजूद इसके, अभी तक पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय या गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलें और बच्चों को अधिक से अधिक घर के अंदर रखें। इस बीच, कई अभिभावक सरकार से पंजाब में भी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News