School Closed:  इन राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान, जानें कब तक रहेंगी छुट्टियां और कब खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मियों की तपती धूप के बीच भारत के अधिकतर स्कूलों में छुट्टियों का मौसम शुरू हो चुका है। हीटवेव और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने अपने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। अब छात्र और अभिभावक दोनों ही यह जानने को उत्सुक हैं कि छुट्टियां कब खत्म होंगी और स्कूल दोबारा कब खुलेंगे। राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी जलवायु परिस्थितियों और शिक्षा विभाग की सिफारिशों के आधार पर अलग-अलग अवकाश तिथियों का निर्धारण किया है। आइए नजर डालते हैं देशभर के स्कूलों के समर वेकेशन शेड्यूल पर:

 राज्यवार गर्मी की छुट्टियों की तिथियां

 दिल्ली

  • छुट्टियां: 11 मई – 30 जून

  • स्कूल फिर से खुलेंगे: 1 जुलाई

उत्तर प्रदेश

  • छुट्टियां: 20 मई – 15 जून

  • स्कूल फिर से खुलेंगे: 30 जून

 राजस्थान

  • छुट्टियां: 1 मई – 15 जून

  • स्कूल फिर से खुलेंगे: 16 जून

 बिहार

  • छुट्टियां: 2 जून – 21 जून

  • स्कूल फिर से खुलेंगे: 23 जून

 मध्य प्रदेश

  • छुट्टियां: 1 मई – 15 जून

  • स्कूल फिर से खुलेंगे: 16 जून

 तमिलनाडु

  • छुट्टियां: 30 अप्रैल – 1 जून (कक्षा 1-12)

  • स्कूल फिर से खुलने की संभावित तारीख: 2 जून (संशोधन संभव)

    हरियाणा
    1 से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी

 CBSE और केंद्रीय विद्यालय (KVS) का शेड्यूल

  • CBSE स्कूलों के 13 जून तक फिर से खुलने की उम्मीद है।

  • कॉलेजों में अधिकतर 19 जून से कक्षाएं शुरू होंगी।

केन्द्रीय विद्यालय भी गर्मी की छुट्टियों पर हैं और क्षेत्र विशेष के अनुसार इनका ब्रेक:

  • 40 दिन का अवकाश: 9 मई – 17 जून

  • 50 दिन का अवकाश: 2 मई – 20 जून

 उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गर्म जिलों में छुट्टियां जुलाई के पहले हफ्ते तक भी बढ़ सकती हैं।

 तमिलनाडु में बदलाव संभव

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने संकेत दिया है कि अगर गर्मी की स्थिति अधिक गंभीर हुई, तो स्कूल खुलने की तारीख को बदला भी जा सकता है। इस पर जलवायु समिति की राय और छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।

 छात्रों और अभिभावकों के लिए सुझाव

  • दोबारा स्कूल खुलने की आधिकारिक तारीखों की स्कूल वेबसाइट या नोटिस बोर्ड से पुष्टि करें

  • गर्मी में यात्रा या अन्य प्लानिंग करते समय इन तारीखों को ध्यान में रखें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News