School Closed: इस राज्य में 23 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, बच्चों को बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में बढ़ती भीषण गर्मी का असर अब स्कूलों पर भी साफ दिखने लगा है। जहां एक तरफ बच्चों को राहत देने के लिए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ जिलों में समर कैंप के आयोजन को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों को लेकर अलग-अलग दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें शिक्षकों और छात्रों – दोनों के लिए अहम बदलाव किए गए हैं।

 उत्तर प्रदेश: अलग-अलग तारीखें, अलग-अलग नियम

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 19 मई को पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इन स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन होना है, जिसमें चुनिंदा छात्रों को भाग लेना होगा।

वहीं माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार, 21 मई को पढ़ाई के बाद 30 जून तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शुरू में अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित स्कूलों को समर कैंप से छूट दी गई थी, लेकिन अब कई जिलों में प्रशासन ने यहां भी कैंप आयोजित करने को लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं। इस फैसले को लेकर शिक्षकों में असंतोष और भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

 चंडीगढ़: मौसम की चेतावनी पर समय से पहले छुट्टियां

चंडीगढ़ प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 23 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि शिक्षकों को 28 जून तक स्कूल में उपस्थित रहकर नए सत्र की तैयारी और समीक्षा कार्यों में हिस्सा लेना होगा।

 हरियाणा: 1 जून से छुट्टियां, सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। यह फैसला भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है और सभी संस्थानों को इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News