किसानों को सीधे मार्केट से जोड़ने का प्रयास: कृषि निदेशक

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 03:25 PM (IST)

श्रीनगर: किसानों के जीवन को बेहत्तर बनाने हेतु उन्हें सीधे मार्केट से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। कश्मीर के कृषि निदेशक ने स्वयं इस बात की जानकारी दी। अल्ताफ एजाजनेइस बात की जानकारी देते हुये कहा कि किसानों की फसल सीधे नेशनल मार्केट में जाए, इसके लिए काम किा जा रहा है।


 बरामूला और बडगाम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। एजाज ने इस मौके पर किसानों को दो पिक अप बलेरो गाड़ियां भी सौंपी। यह गाड़ियां इंटग्रेटेड डेव्लेपमेंट आफ हार्टिकल्चर स्कीम के तहत दी गई। उन्होंनेकहा कि घाटी के किसानों के जीवन को बेहत्तर बनाने के प्रयास किये जारे हैं और कृषि के काम में सुधार और बेहत्तरी के प्रयास भी जारी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लेबर और माल ढुलाई की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ लेने को कहा।


इस मौके पर कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को डबल करने का लक्ष्य है और सरकार ने इसके लिए कई सारी स्कीमें चला रखी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News