कश्मीरी छात्रों को वापस भेजने पर बोले उमर, गरीब कौम को बदनाम करने की साजिश है

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 04:20 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुये आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश का गुस्सा थम नहीं रहा है। लोग अन्य राज्यों से कश्मीरी छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं और उन्हें वापस कश्मीर जाने को कह रहे हैं। वहीं कई जगहों पर कश्मीरी छात्रों पर पत्थरबाज होने के शक के आधार पर हमले भी हुये हैं। इसी बात से नाराज जम्मू कश्मीर नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है।


उन्होंने एक बयान में कहा कि कश्मीरियों पर हो रहे हमले एक गरीब कौम को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारे जो बच्चे बाहर के कालेजों और यूनिवर्सिटीज में शिक्षा हासिल करने गये हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू में भी पुलवामा हिंसा के बाद सात दिनों के कफ्र्यू में वीरवार को ढील दी गई। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रात का कफ्र्यू जारी रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News