काबुल एयरपोर्ट पर हमला: बाल-बाल बचे स्पाइस जेट के 180 यात्री

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तालिबान के रॉकेट हमले में दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान में सवार करीब 180 यात्री बाल-बाल बच गए। 


रॉकेट हमले के समय स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-22 उडऩे के लिए तैयार थी। स्पाइस जेट के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘काबुल से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-22 के बोॢडंग का काम तकरीबन पूरा हो गया था, उसी दौरान यह घटना हुई। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतारकर र्टिमनल की इमारत में ले जाया गया।’’  

 

काबुल में आज कई रॉकेट दागे गए। एक रॉकेट हवाई अड्डे के निकट एक मकान पर गिरा जिससे पांच लोग घायल हो गए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। स्पाइस जेट का विमान दिन में करीब 11:20 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर हमले के बाद यात्रियों को विमान से उतारकर र्टिमनल की इमारत में ले जाया गया। स्पाइस जेट काबुल के लिए सप्ताह में पांच उड़ानों का परिचालन करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News